दोस्तों यदि आप भी 2021 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं या खोलने की सोच रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं कि किस कैटेगरी में चैनल खोलना चाहिए जिससे चैनल जल्दी से जल्दी ग्रोथ हो सके और कुछ इनकम भी कर सके तो आप सही जगह पहुंचे हैं आज में आपको Top 5 YouTube channel ideas देने वाला हू |
Table of Contents
YouTube channel ideas for beginners
- Unboxing
- How to tutorial
- Automobile
- Education
- Art
What are the best topics for a YouTube channel?
1. Unboxing
यदि हम पैसे कमाने की दृष्टि से देखा जाए तो Unboxing एक बहुत ही अच्छी कैटेगरी है जिसमें आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | Unboxing किस चैनल से आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे पैसे कमाने के लिए |
जिनमें मोस्ट इंपोर्टेंट है monetization और दूसरा है Sponsorship इन दोनों से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
2. How to tutorial
अब आप पूछोगे कि यह कौन सी कैटेगरी आ गई How to tutorial तो इसमें मैं आपको दो सब कैटेगरी बता रहा हूं |
- Computer tutorial
- internet tutorial
Computer tutorial
इसमें आप लोगों को बता सकते हैं कि कंप्यूटर कैसे काम करता है कंप्यूटर के अंदर कौन-कौन से पार्ट हैं और कंप्यूटर के बारे में सारी जानकारी बता सकते हैं कंप्यूटर के अंदर सॉफ्टवेयर के बारे में बता सकते हैं कौन सा सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है
ऐसे आपको बहुत सारे Topic मिल जाएंगे इस से रिलेटेड जिन पर आप वीडियो बना सकते हैं और इससे आपको बहुत अच्छी इनकम होगी |
internet tutorial
इसमें आप लोगों को बता सकते हैं कि इंटरनेट के बारे में आप बता सकते हैं इंटरनेट को कैसे यूज करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को बता सकते हैं |
3. Automobile
इस कैटेगरी में आप गाड़ियां और गाड़ियों के बारे में आप लोग को बता सकते हैं यदि आप का शौक हो गाड़ियों में आपको अच्छी नॉलेज हो गाड़ियों के बारे में तो आप Automobile केटेगरी में आप अपना चैनल खोल सकते हैं|
4. Education
एजुकेशन के बारे में यदि हम बात करें तो इसमें सबसे पहले बैटरी आती है वह आती है ऑनलाइन टीचिंग और दूसरी आती है बुक रिव्यू तो आप इन पर भी अपना चैनल खोल सकते हैं यदि आपको इनके बारे में अच्छी जानकारी हो तो इनसे भी अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं|
यदि आपको लोगों को सिखाना या पढ़ाना बहुत पसंद है तो आप 2021 में ऑनलाइन बढ़ा भी सकते हैं और यदि आप अच्छी-अच्छी किताबों के बारे में अच्छी जानकारी जाते हैं तो आप उनका रिव्यू भी कर सकते हैं|
आप नाइंथ क्लास 10th क्लास कॉलेज किसी को भी पढ़ा सकते हैं यदि आपके पास उसकी अच्छी जानकारी हो तो आप पढ़ा भी सकते हैं|
5. Art
इसके बारे में यदि मैं आपको बताऊं तो यदि आपको गिटार बजाना आता है पियानो बजाना आता है तो इसके अंदर आप अपना चैनल भी बना सकते हैं इसमें आप लोगों को इसके बारे में बता सकते हैं लोगों को सिखा सकते हैं|
इससे भी आपको बहुत अधिक मात्रा में ऑडियंस मिलेगी जिससे आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रोथ हो जाएगा| यदि आपको इन सब के बारे में कोई नॉलेज नहीं है तो आप यूट्यूब पर सर्च करें आपको बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे जो इनके बारे में सिखाते हैं तो पहले आप वहां से सीख ले और उसके बाद आप अपना खुद का युटुब चैनल खोल सकते हैं
Best 5 YouTube channel for Current Affairs | Current Affairs In Hindi
यदि इस केटेगरी में हम आगे और भी बात करें तो यदि आपको singing बहुत ज्यादा शौक है या डांसिंग कातो आप अपना सिंगिंग का यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं डांस करना आपको बहुत ज्यादा पसंद है तो आप अपना डांस के वीडियो भी डाल सकते हैं
यदि आपको डांस की बहुत अधिक नॉलेज है तो आप लोगों को डांसिंग सिखा भी सकते हैं सिंगिंग सिखा भी सकते हैं |
दोस्तों यदि आपको Top 5 YouTube channel ideas की कैटेगरी पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं | YouTube channel ideas for beginners के लिए यूट्यूब चैनल खोलने का ideas अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |
- True Motivational Stories in English 2021
- Padhai Mein man Nahi Lagta? Bina padhe exam me top kaise kare
[…] 5 YouTube Channel Ideas in 2021 | YouTube channel ideas for beginners […]