Best Medical College in India JNU – MBBS के टॉप्स स्टूडेंट्स 2021: कोरोना संकट के बाद JNU Medical Collage में बुधवार को MBBS कोर्स के पांचवें बैच के स्टूडेंटस का स्वागत किया गया। JNU Medical Collage मैं 150 स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ में बीते साल के टॉप्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित कर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की।
Best Medical College in India JNU
इंडक्शन कार्यक्रम में चेयरपर्सन डॉ. संदीप बक्शी ने पिछले शैक्षणिक सत्र में MBBS के विभिन्न विषयों में टॉपर रहे स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया, जिसमें स्व. मलूकसिंह बक्शी मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड किरन कुमारी और माधुरी शर्मा को प्रदान किया गया। प्रखर शर्मा, शक्ति सिंह सहित अन्य टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
सेना के वीरता पुरस्कारों की घोषणा 2021- कीर्ति चक्र, वीर चक्र, शौर्य चक्र
डॉ. बक्शी ने कहा कि हर आपदा कुछ अवसर भी लाती है। कोरोना ने हमें इसका अनुभव कराया और बहुत कुछ नया करने की सीख मिली। हाल ही हमने मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीकी से युक्त स्किल लैब शुरू की है, जो राजस्थान में किसी मेडिकल कॉलेज में पहली लैब है।
वाइस चांसलर प्रो. एच. एन. वर्मा ने कहा कि MBBS के स्टूडेंट्स सैद्धांतिक पढ़ाई के बजाय प्रयोगात्मक पढ़ाई पर ध्यान दें।
[…] Best Medical College in India JNU – MBBS Tops Students 2021 […]