Today Current Affairs, 27 January Current Affairs PDF Download, Daily Current Affairs, करंट अफेयर्स जनवरी 2021
Today Current Affairs
Q.1- हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया है? / When National Tourism Day and National Voters’ Day has been celebrated recently?
A) 25 जनवरी / 25 January
B) 24 जनवरी / 24 January
C) 23 जनवरी 23 January
D) 15 जनवरी / 15 January
Q.2- ब्रॉडकास्टिंग कंटेट कंप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है? / Who become the first woman president of Broadcasting Content Complaints Council (BCCC)?
A) सोमा मंडल / Soma Mandal
B) गीता मित्तल / Geeta Mittal
C) भावना कांत / Bhavna Kant
D) M. वीरलक्ष्मी / M. Veeralakshmi
Q.3- हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने विशाल आकाशगंगा क्लस्टर एबेल 370 की आश्चर्यजनक तस्वीर साझा की हैं? / Which space agency recently shared astonishing picture of the giant galaxy cluster Abell 370?
A) ISRO
B) JAXA
C) NASA
D) CNES
Q.4 – हाल ही में किस कंपनी ने एक ही रॉकेट से 143 सैटेलाइट लॉन्च करके एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है? / Which company has recently created a new world record by launching 143 satellites with the same rocket?
A) SpaceX
B) NASA
C) ISRO
D) JAXA
Q.5 किस राज्य के द्वारा जेल पर्यटन शुरू करने की घोषणा की है?/ Which state has announced to start jail tourism?
A) गुजरात / Gujarat
B) महाराष्ट्र / Maharashtra
C) राजस्थान / Rajasthan
D) हरियाणा / Haryana
सेना के वीरता पुरस्कारों की घोषणा 2021- कीर्ति चक्र, वीर चक्र, शौर्य चक्र
महाराष्ट्र राज्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- LS – 48
- RS 19
- राजधानी – मुंबई (7 टापुओ का शहर)
- मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे राज्यपाल – भगत सिंह कोश्यारी
- मुख्य न्यायाधीश – दीपंकर दत्ता
Fact – 1995 मे बंबई का नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया था
- प्रमुख नृत्य – तमाशा, लावनी
- सिद्धि विनायक मंदिर, गेटवे ऑफ इंडिया, NSE, BSE, SEBI
Current – एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल महाराष्ट्र के परभणी जिले में शुरू की जायेगी
Q.6- हाल ही में केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है? recently launched the Union Budget Mobile App?
A) डॉ हर्षवर्धन / Dr. Harsh Vardhan
B) नरेंद्र सिंह तोमर / Narendra Singh Tomar
C) अर्जुन मुंडा / Arjun Munda
D) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman
Q.7- हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है?/ Recently which state government has announced to give government job to the family members of the farmers killed in the farmers movement?
A) हरियाणा / Haryana
B) उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh
C) पंजाब / Punjab
D) केरल / Kerala
पंजाब राज्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- राजधानी – चंडीगढ़
- LS-13
- RS-08
- मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह
- राज्यपाल – BP सिंह बदनौर
FACT -5 नदियों का संगम (सिन्धु, झेलम, चिनाब,
- रावी, व्यास, सतलुज)
- प्रमुख त्योहार – वैशाखी, गुरु पर्व linn Study Point
Current – 3 कृषि कानून के विरोध में प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य
Q.8- हाल ही में ओडिशा के किस शहर में नेताजी बस टर्मिनल की आधारशिला स्थापित की गई है? / Recently in which city of Odisha the foundation stone of Netaji Bus Terminal has been established?
A) कटक / Cuttack
B) भुवनेश्वर / Bhubaneswar
C) राउरकेला / Rourkela
D) पूरी / Puri
Q.9- हाल ही में भारतीय रेलवे की सबसे लंबी किस मालगाड़ी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है? /Recently which longest train in Indian Railways has set a new record?
A) तेजस / Tejas
B) वासुकी / Vasuki
C) सारथी / Sarthi
D) मिथिला / Mithila
Q.10-हाल ही में पाकिस्तान के द्वारा किस परमाणु मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?/Which nuclear missile has been successfully tested by Pakistan recently?
A) OFEC – 16
B) HOPE
C) Artemis Mission
D) Shaheen – 3
Q.11 हाल ही में भारत का सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहा बनाया ?/ Recently India’s largest multi-model logistics park will be established in ?
A) दिल्ली / Delhi
B) तेलंगाना / Telangana
C) केरल / Kerala
D) गुजरात / Gujarat
Q.12 हाल ही में किस भारतीय ( अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र ने आर्थिक और सामाजिक मामलों की उच्च स्तरीय समिति/बोर्ड में नामित किया है? / Which Indian (economist) has recently been nominated by the United Nations to the High Level Committee / Board on Economic and Social Affairs?
A) रघुराम राजन / Raghuram Rajan
B) उर्जित पटेल / Urjit Patel
C) एनके सिंह / NK Singh
D) जयति घोष / Jayati Ghosh
Today Current Affairs PDF Download
[…] Today Current Affairs | 27 January Current Affairs PDF Download […]